
भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने बीएसई को 25 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी है।
कंपनी ने यह रकम वाणिज्यिक पत्र जारी कर के जुटायी है, जिन्हें एक प्रमुख रेंटिंग एजेंसी ने "ए1+" रेटिंग दी है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा जारी किये गये कुल वाणिज्यिक पत्रों का मूल्य 300 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार के 784.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 781.05 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 0.29% की हल्की बढ़त के साथ 787.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 938.75 रुपये और निचला स्तर 369.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment