
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएलएफ, अशोक बिल्डकॉन, एमओआईएल, दिलीप बिल्डकॉन और टी डी पावर शामिल हैं।
डीएलएफ : कंपनी का तिमाही लाभ 125.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 261.4 करोड़ रुपये हो गया।
ईक्लर्क्स : कंपनी का तिमाही लाभ 27% की बढ़त के साथ 95.9 करोड़ रुपये हो गया।
अशोक बिल्डकॉन : अशोक बिल्डकॉन को 45.8 करोड़ रुपये की तुलना में 32.8% की गिरावट के साथ 30.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
आरसीएफ : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 65.1% की गिरावट आयी है।
नहर इंडस्ट्रीज : कंपनी का तिमाही लाभ 4.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 19.7 करोड़ रुपये हो गया।
बन्नारी शुगर्स : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 60.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 20.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
जीएमडीसी : कंपनी का लाभ 72.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 114.8 करोड़ रुपये हो गया।
एमओआईएल : एमओआईएल के तिमाही लाभ में 47.6% की गिरावट हुई है।
टी डी पावर : कंपनी को अमेरिका में 45 रेलवे एपलिकेशन जनरेटर की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी यूपी परियोजना के लिए नयी एसपीवी की शुरुआत करेगी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment