
देश की प्रमुख यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने स्विफ्ट के नये मॉडल को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने आज अपने सबसे लोकप्रिय हैचबैक मॉडल का लिमिटेंड एडिशन स्पोर्टी स्विफ्ट डेका को बाजार में पेश किया है। स्विफ्टी डेका में टच स्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम्स ब्लूटूथ के साथ , एक्सटीरियर स्टायलिंग किट, स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, फूटबॉल थीम के सीट कवर सहित कई अन्य फीचर्स है जो इसे अधिक आकर्षक बनाते है। स्विफ्ट डेका एडिशन वीआईएक्स 5 लाख 94 हजार रुपये है। स्विफ्ट डेका एडिशन वीजीआई 6 लाख 86 हजार रुपये है। बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर में आज सुबह से ही तेजी देखनेको मिल रही है। कंपनी के शेयर सोमवार के 4,929.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ कर 4,950 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 5,104.90 रुये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 4,950 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.29 बजे कंपनी के शेयर 153.70 रुपये या 3.12% की मजबूती के साथ 5,085 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment