भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने बीएसई को इक्विटी शेयरों के आवंटन की जानकारी दी है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 38,102 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं। कंपनी ने इन शेयरों को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है। गौरतलब है कि भारत फाइनेंशियल का पुराना नाम एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ही है।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल के शेयर ने आज मामूली गिरावट के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 753.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 753.00 रुपये पर खुला है। हालांकि इसने जल्दी ही बढ़त का रुख हासिल कर लिया है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 21.35 रुपये या 2.83% की बढ़त के साथ 774.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment