गायत्री प्रोजेक्ट्स को 1,255 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को रुस की कंस्ट्रक्शन कंपनी पीटीपीएस के साथ सयुक्त उद्यम में ईपीसी आधार पर ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अंगुल-संबलपुर सेक्शन एनएच-42 के अप-ग्रेडेशन के लिए मिला है। बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 674.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेयर 790 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 670.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.18 बजे कंपनी के शेयर 18.75 रुपये या 2.78% की मजबूती के साथ 694.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment