एआरएएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 135.45 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 89.85 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 92 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 88 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.13 बजे कंपनी के शेयर 4.05 रुपये या 4.79% की बढ़त के साथ 88.55 रुपये पर चल रहा है। कंपनी को बिलासपुर में कंपनी की साझा कंपनी एआरएसएस-एसआईपीएस के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रायगढ़ में मिट्टी जांच, पुलों के डिजाइन, छोटे पुल, प्रमुख पुल, एफओबी का विस्तार करने, स्टाफ क्वार्टर, गिट्टी की आपूर्ति और अन्य विभिन्न कार्य के लिए 135.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment