भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों को 97,40,259 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी की कैपिटल रेजिंग समिति ने 760 रुपये के अधिमूल्य के साथ प्रति 770 रुपये इन शेयरों का आवंटन किया है। इस शेयर आवंटन से कंपनी ने कुल 7,49,99,99,430 रुपये जुटाये हैं।
आज बीएसई में भारत फाइनेंशियल के शेयर का रुख ऊपर की ओर है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 830.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 835.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 16.55 रुपये या 1.99% की बढ़त के साथ 847.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment