बीएसई में जुबिलेंट लाइफसाइंसेज के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।
सुबह के कारोबार में यह शेयर 676.10 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जुबिलेंट फार्मा को अपने जुबिलेंट ड्राएक्सइमेंड इकाई के माध्यम से अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से रूबी फिल-रूबिडीयाम 82 जेनरेटर और क्षालन प्रणाली के लिए मंजूरी मिल गयी है। जिसे वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही के दौरान लाँच किया जायेगा। सुबह करीब 9.55 बजे कंपनी के शेयर 42.30 रुपये या 6.90% की शानदार बढ़त के साथ 657.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment