सितंबर 2015 की तुलना में 2016 के समान महीने में एस्कॉर्ट्स (Escorts) के ट्रेक्टरों की बिक्री में 37.8% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने पिछले वर्ष सितंबर में 5,606 ट्रेक्टरों की बिक्री की थी, जिसके मुकाबले सितंबर 2016 के दौरान कुल 7,725 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है। इसमें 7,664 ट्रेक्टरों की घरेलु बिक्री रही, जो सितंबर 2015 में 5,576 इकाई थी। इसी तरह सितंबर 2016 में कंपनी ने 61 ट्रेक्टरों को निर्यात किया, जबकि सितंबर 2015 के दौरान 30 ट्रेक्टर निर्यात किये गये थे।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर शुक्रवार के 375.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 380.90 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 409.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 31.65 रुपये या 8.44% की मजबूती के साथ 406.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment