
कैडिला हेल्थकेयर ने स्विजरलैंड स्थित नोवी के साथ इन-लाइसेंसिंग करार किया है।
कंपनी ने यह समझौता भारत में सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के लिए उपयोग की जाने वाली इम्मुनोसुप्प्रेसन्ट ग्रैफलॉन को लॉन्च करने के लिए किया है। बीएसई में कैडिला हेल्थ केयर के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 390.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 393.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 389.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.45 बजे कंपनी के शेयर 3.50 रुपये या 0.90% की मजबूती के साथ 392 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment