पीसी ज्वेलर ने नये शोरुम की शुरुआत की है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने गाजियाबाद (यु.पी.) में अपने नये शोरुम की शुरुआत की है। इस शोरुम के खुलने के साथ ही कंपनी के कुल शोरुम की संख्या 67 हो गई है। बीएसई में पीसी ज्वैलर के शेयर आज गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 521 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 522 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 489.15 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 21.55 रुपये या 4.14% की गिरावट के साथ 498.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment