
भारत फाइनेंशियल ने 100 करोड़ रुपये जुटाये है।
कंपनी ने वाणिज्यिक पत्रों जारी कर यह राशि जुटायी है। एक प्रमुख रेटिंग एजेंसी ने वाणिज्यिक पत्रों को ए1+ रेटिंग दी है। बीएसई में भारत फाइनेंशियल के शेयर आज मंगलवार को 877.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेयर 887.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 875 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.42 बजे कंपनी के शेयर 13,25 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 884 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 12,157.50 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment