खबरों के कारण शुक्रवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचसीएल टेक, मोतीलाल ओसवाल और माइंडट्री शामिल हैं।
एसीसी : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : कंपनी के तिमाही लाभ में 17.9% और आमदनी में 0.3% की बढ़त हुई है।
विप्रो : विप्रो आज सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
एचसीएल टेक : एचसीएल टेक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2015 करोड़ रुपये का लाभ और 11,519 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
माइंडट्री : माइंडट्री आज चालु वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।
प्राज इंडसट्रीज : पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 38.8% की कमी आयी है।
टाटा स्पॉन्ज : टाटा स्पॉन्ज भी आज ही अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी।
बायोकॉन : बायोकॉन को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 10.6 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 146.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
मोतीलाल ओसवाल : मोतीलाल ओसवाल ने रियल एस्टेट में 350 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
जेट एयरवेज : जेट एयरवेज ने बताया है कि बंबई उच्च न्यायालय ने जेट लाइट के कंपनी के साथ विलय की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)
Add comment