बीएसई में बीजीआर एनर्जी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को तमिलनाडु उत्पादन और वितरण निगम से प्लांट इक्विपमेंट- सिस्टम और 1x800 मेगावाट नॉर्थ चेन्नई सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना का सिविल काम का ठेका मिला है। इस परियोजना की कुल लागत 2,600.02 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को 36 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। बीएसई में बीजीआर एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को 117.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 128.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 117.80 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 11.58 बजे कंपनी के शेयर 7.40 रुपये या 6.28% की बढ़त के साथ 125.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment