वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट्स का लाभ 18.32% बढ़ा है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई सितंबर में कंपनी का लाभ बढ़ कर 291.50 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 246.35 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में 42.58 % की गिरावट आयी है। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1915.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.68% बढ़ कर 2254.03 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय 8.66% घटी है। सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1743.85 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2029.97 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में श्री सीमेंट्स के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 17,199.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 17,250 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 16,400.05 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 3.07 बजे कंपनी के शेयर 398.90 रुपये या 2.37% की गिरावट के साथ 16,400 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment