
दिलीप बिल्डकॉन को 541 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को डीईसीओ के साथ साझेदारी में महाराष्ट्र के नागपुर में सभी तरह स्ट्रेटा में मेटिरियल को हटाने के लिए मिला है। बीएसई में दिलीप बिल्ड़कॉन के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 191 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 213.60 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद फिलहाल करीब 10.02 बजे कंपनी का शेयर 11.55 रुपये या 5.20% की 210.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment