इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की शेयरधारक संबंध समिति ने अपनी बैठक में 1,21,310 इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति के भाव पर आवंटित करने की मंजूरी दी। इसके साथ कंपनी की चुकता शेयर पूँजी 3,37,09,37,680 रुपये से बढ़ कर 3,37,21,50,780 रुपये हो गयी है।
बीएसई में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर शुक्रवार के 157.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 158.40 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब पौने 11 बजे यह 3.60 रुपये या 2.29% की कमजोरी के साथ 153.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 206.00 रुपये और निचला स्तर 134.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2016)
Add comment