खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, इन्फोसिस, पीसी ज्वेलर, जिंदल स्टेनलेस और वर्धमान इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
जिंदल स्टेनलेस : कंपनी का घाटा 122.9 करोड़ रुपये से घट कर 65 करोड़ रुपये रह गया।
लॉयड इलेक्ट्रिक : लॉयड इलेक्ट्रिक का तिमाही लाभ 9.7 करोड़ रुपये से 25.8% बढ़ कर 12.2 करोड़ रुपये रहा।
पीसी ज्वेलर : पीसी ज्वेलर के तिमाही लाभ में 16.3% और कुल आमदनी में 30.2% की बढ़त हुई है।
एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स : कंपनी ने अपने विकेंद्रित व्यवसाय को बेचने के लिए कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक को नियुक्त किया है।
नवनीत एजुकेशन : कंपनी 46.57 लाख शेयरों को प्रति शेयर 125 रुपये पर वापस खरीदेगी।
आरती इंडस्ट्रीज : कंपनी 24 नवंबर से 7 दिसंबर तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
यस बैंक : बैंक ने सभी डेबिट कार्ड से लेनदेन के लिए एमडीआर शुल्क माफ कर दिया है।
रैलीज इंडिया : कंपनी ने जीरो वेस्ट एग्रो में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए समझौता किया है।
वर्धमान इंडस्ट्रीज : कंपनी वल्लभ स्टील के 7.2 लाख अतिरिक्त शेयरों को 100 रुपये प्रति के भाव पर खरीदेगी।
इन्फोसिस : इन्फोसिस स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स 31.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2016)
Add comment