सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
कंपनी का तिमाही लाभ पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले 27.79 करोड़ रुपये से घट कर 18.52 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह कंपनी की कुल आमदनी भी 745.91 करोड़ रुपये से घट कर 615.63 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 33.35% और आमदनी में 17.46% की गिरावट आयी है।
बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार के 275.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 277.00 पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते हुए करीब 2 बजे यह 261.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 7.30 रुपये या 2.65% की कमजोरी के साथ 268.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)
Add comment