
स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) ने एक नयी कंपनी को खरीदने के लिए समझौता किया है।
स्ट्राइड्स शासुन अमेरिकी कंपनी पेर्रिगो की भारत में स्थित सहायक कंपनी पेर्रिगो एपीआई इंडिया को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी। पेर्रिगो एपीआई इंडिया, यूएसएफडीए से मान्यता प्राप्त कंपनी है।
बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर शुक्रवार के 1,119.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,120.00 रुपये पर खुला। करीब 12.55 बजे कंपनी का शेयर 10.45 रुपये या 0.93% की कमजोरी के साथ 1,109.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,382.00 रुपये और निचला स्तर 848.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)
Add comment