ए2जेड इन्फ्रा (A2Z Infra) की सहायक कंपनी ए2जेड इन्फ्रासर्विसेज को ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारत सरकार और दिल्ली सरकार के बीच बनी साझा उद्यम कंपनी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 3 सुविधा प्रबंधन सेवाओं के लिए दिया है। ए2जेड इन्फ्रासर्विसेज को मिले इस ठेके का मूल्य 39.31 करोड़ रुपये है।
बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा का शेयर गुरुवार के 42.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 42.95 रुपये पर खुला है। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद करीब पौने 12 बजे इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.05 रुपये या 2.49% की बढ़त के साथ 644.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment