ए2जेड इन्फ्रा (A2Z Infra) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें वारंटों के रूपांतरण पर 10 रुपये प्रति के 13,10,12,263 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया।
आज बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा के शेयर में बढ़त का रुख रहा। आज यह गुरुवार के 39.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 40.15 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 42.30 रुपये तक चढ़ा और 40.00 रुपये तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.85 रुपये या 4.64% की बढ़त के साथ 41.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 51.65 रुपये और निचला स्तर 16.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)
Add comment