
लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) ने शनिवार को 1.19 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
योग्य संस्था प्लेसमेंट के आधार पर शेयरों के इस आवंटन के जरिये कंपनी ने 167.8 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर शुक्रवार के 141.80 रुपये के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 142.00 रुपये पर खुला। 11 बजे के आसपास यह गिरावट के कारण लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 11.50 बजे बैंक के शेयर में 0.50 रुपये या 0.35% की मामूली गिरावट के साथ 141.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment