वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए तीन समझौते किये हैं।
कंपनी ने गुजरात में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात समिट 2017 में तीन बड़ी टेक्सटाइल परियोजनाओं में निवेश केलिए यह समझौते किये हैं। कंपनी इसमें से 2,000 करोड़ रुपये एकीकृत टेक्सटाइल उत्पादन जोन के निर्माण के लिए, 1,000 करोड़ रुपये तकनीकी टेक्सटाइल व्यापार और बाकी 1,000 करोड़ रुपये अपनी एडवांस्ड टेक्सटाइल इकाई में निवेश करेगी।
बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर मंगलवार के 68.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 69.00 रुपये पर खुला। 3 बजे तक हल्की बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद आखरी आधे घंटे में इसमें काफी तेजी आयी और यह 3.35 रुपये या 4.90% की बढ़त 71.75 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)
Add comment