
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हैटसन ऐग्रो (Hatsun Agro) के शुद्ध लाभ में 63.6% की बढ़त हुई है।
इस बीच कंपनी की आमदनी में भी 13.9% की वृद्धि हुई। हैटसन ऐग्रो का तिमाही मुनाफा 17.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 28.8 करोड़ रुपये और आमदनी 831 करोड़ रुपये की तुलना में 946.8 करोड़ रुपये हुई।
बीएसई में हैटसन ऐग्रो का शेयर बुधवार के 399.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 411.00 रुपये पर खुला और 420.40 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 11.35 बजे हैट्सन ऐग्रो का शेयर 17.95 रुपये या 4.49% की मजबूती के साथ 417.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2017)
Add comment