खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत पेट्रोलियम, बैंक ऑफ बड़ौदा, अरबिंदो फार्मा, टाटा पावर और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगा।
भारत पेट्रोलियम : कंपनी का तिमाही मुनाफा 74.1% की बढ़त के साथ 2,271.9 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक ऑफ बड़ौदा आज अपने तिमाही वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगा।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 6.3% बढ़ कर 578.6 करोड़ रुपये रहा।
टाटा पावर : टाटा पावर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़े आज प्रस्तुत करेगी।
पावर ग्रिड : सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 1606 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1930 करोड़ रुपये हो गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
जेके टायर : जेके टायर को तीसरी तिमाही में 86.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले साल 111 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
गेल : गेल आज अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
एनएलसी इंडिया : एनएलसी इंडिया का शुद्ध मुनाफा 12.2% की बढ़त के साथ 336.2 करोड़ रुपये रहा।
ट्रेंट : ट्रेंट ने 100 करोड़ रुपये मूल्य के कमर्शियल पेपर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment