खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एनएचपीसी, डॉ रेड्डीज, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक हर्बालाइफ उत्पादों के विकास के लिए 30-40 करोड़ डॉलर जुटायेगा।
नाल्को - कंपनी अगले वित्त वर्ष में कास्ट मेटल के उत्पादन में 12% वृद्धि की योजना बना रही है।
एनएचपीसी - कंपनी आज से 17 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
डॉ रेड्डीज - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन इंटरप्राइजेज 03 से 17 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
अदाणी पावर - अदाणी पावर ने 4.09 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में परिवर्तन किया है।
ए2जेड इन्फ्रा - कंपनी को नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी से 70 लाख डॉलर का ठेका मिला है।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने 500 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल इंटरप्राइजेज ने इंडो शेल में 300 करोड़ रुपये निवेश किये हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment