
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने गैर-परवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 7.35% कूपन दर वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट पर जारी करके 550 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।
बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर 645.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 646.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 8.35 रुपये या 1.29% की गिरावट के साथ 637.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment