
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अपने वायरलेस खंड का एयरसेल और डिशनेट वायरलेस में विलय करने के लिए सेबी ने सहमति दी है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार के 36.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 37.30 रुपये पर खुला। पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर रहते हुए अंत कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 3.40% की बढ़त के साथ 38.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)
Add comment