आज एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयर में 3.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी की मार्च बिक्री में 26.4%, चौथी तिमाही में 21% और वित्त वर्ष 2016-17 में 19.6% की बढ़त हुई है। मार्च 2016 में बिके 1,656 वाहनों के मुकाबले मार्च 2017 में कंपनी ने 2,094 वाहन बेचे। वित्त वर्ष में 12,700 इकाई की तुलना में 15,184 इकाई और चौथी इकाई में 3,504 इकाई के मुकाबले कंपनी के वाहनों की 4,241 इकाइयाँ बिकीं। बिक्री बढ़ने का असर ही कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 1,287.15 रुपये की बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,316.00 रुपये पर खुला। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 49.35 रुपये या 3.83% की मजबूती के साथ 1,336.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment