
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं।
इनमें इक्विटी शेयर और पूँजी बॉन्ड जारी करके पूँजी जुटाने और भारत सरकार को 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने के लिए 4 मई को सालाना आम बैठक का आयोजन शामिल हैं।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार को 142.40 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद 139.45 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 142.40 रुपये और निचला स्तर 78.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment