एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को यूएसएफडीए ने सहमति दे दी है।
कंपनी को अमेरिकी दवा नियामक की मंजूरी फ्लूक्सैटिन हाइड्रोक्लोराइड गोली के लिए प्राप्त हुई है। इस दवा का इस्तेमाल मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर (एमडीडी) और ओबेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर (ओसीडी) के इलाज के लिए किया जाता है।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर शुक्रवार को 1.25 रुपये या 0.20% की मामूली बढ़त के साथ 621.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 709.30 रुपये और निचला स्तर 515.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2017)
Add comment