
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से 2 ठेके मिले हैं।
कंपनी को महाराष्ट्र राज्य में दो ईपीसी सड़क परियोजनाओं के लिए मिले इन ठेकों का मूल्य 683.76 करोड़ रुपये है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 355.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 358.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.35 बजे यह 5.35 रुपये या 1.50% की बढ़त के साथ 361.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment