वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के मुनाफे में 3.52% की वृद्धि हुई।
कंपनी का लाभ 72.97 करोड़ रुपये से बढ़ कर 75.54 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इसकी तिमाही आमदनी 1,506.94 करोड़ रुपये से 6.73% बढ़ कर 1,608.42 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा इसका सालाना लाभ 333.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.77% की बढ़त के साथ 392.50 करोड़ रुपये और कुल आय 6,074.62 करोड़ रुपये से 8.03% बढ़ कर 6,562.64 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में साउथ इंडियन बैंक का शेयर शुक्रवार के 25.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 26.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 27.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे बैंक के शेयर में 1.15 रुपये या 4.46% की कमजोरी के साथ 24.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment