जुआरी एग्रो (Zuari Agro) अपने अमोनिया-यूरिया संयंत्र का पुनर्निर्माण करके इसकी क्षमता बढ़ायेगी।
कंपनी 1,300 करोड़ रुपये की लागत से इस संयंत्र की मरम्मत करेगी जिससे इसमें यूरिया की क्षमता 1350 एमटीपीडी से बढ़ कर 1800 एमटीपीडी और यूरिया की प्रति टन ऊर्जा मौजूदा 6.67 जीसीएल के मुकाबले 5.39 जीसीएल हो जायेगी।
बीएसई में जुआरी एग्रो का शेयर 411.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 412.50 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 2.00 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 413.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Add comment