पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 28 मई को हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक नया शोरूम खोलने जा रही है।
इसके साथ ही देश के 61 शहरों कंपनी के 78 शोरूम हो जायेंगे।
आज पीसी ज्वेलर के शेयर में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई में मंगलवार के 442.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले पीसी ज्वेलर का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 444.00 रुपये पर खुला और 447.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मगर मजबूत शुरुआत के बाद यह हरे निशान में नहीं रह सका। करीब 1 बजे यह 10.25 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 432.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment