
रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) की इकाई रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड को सेबी की मंजूरी मिल गयी है।
सेबी ने कंपनी को यह मंजूरी प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के लिए दी है, जिसमें प्रस्तावित ईश्यु साइज 2,500 करोड़ है।
आज 11 बजे के बाद से रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 527.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 526.80 रुपये खुला और कारोबार के दौरान 480.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर 34.10 रुपये या 6.46% की कमजोरी के साथ 493.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment