ए2जेड इन्फ्रा (A2Z Infra) 60.65 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका तंजानिया की रूरल एनर्जी एजेंसी ने मध्यम और निम्न वोल्टेज लाइनों की आपूर्ति और स्थापना, वितरण ट्रांसफार्मर और ग्राहकों के कनेक्शन के लिए दिया है।
बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा के शेयर ने 41.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 42.05 रुपये के स्तर पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 42.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। 3.23 बजे कंपनी के शेयर में 0.55 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 42.35 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment