डीबी कॉर्प (DB Corp) और मीडिया कंपनी डिलिजेन्ट मीडिया कॉर्प ने आपसी सहमति से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत डिजिलेन्ट मीडिया ने डीबी कॉर्प को जयपुर और अहमदाबाद में दैनिक अखबार डीएनए को मुद्रित, संपादित, प्रकाशित और प्रसारित करने का लाइसेंस दिया था। परिणामस्वरूप 16 जून से डीबी कॉर्प डीएनए का संचालन रोक देगी।
इस खबर के बाद भी डीबी कॉर्प का शेयर हरे निशान में है। बीएसई में कंपनी का शेयर गुरुवार के 372.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 377.25 रुपये पर खुला। सुबह करीब 11.10 बजे यह 1.80 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 373.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment