इंडिन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को 183.46 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका तमिलनाडु जल आपूर्ति और ड्रेनेज बोर्ड से तिरुपुर जिले में तिरुप्पूर निगम के अतिरिक्त क्षेत्रों को जल आपूर्ति वितरण में सुधार प्रदान करने के लिए मिला है।
शुक्रवार को बीएसई में इंडिन ह्यूम पाइप का शेयर 23.70 रुपये या 5.20% की मजबूती के साथ 479.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 492.45
रुपये और निचला स्तर 162.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment