
बुधवार को 52 हफ्तों का शिखर छूने के बाद आज शुरू से ही इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) के शेयर में गिरावट रही है।
एनएसई और बीएसई में 200 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 1.9 करोड़ शेयरों (कुल मूल्य 385 करोड़ रुपये) में ब्लॉक डील हुई, जिससे इसमें और गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में इंडियाबुल्स रियल का शेयर 212.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 213.70 रुपये पर खुला और 197.60 रुपये तक लुढ़क गया। करीब 12 बजे यह 6.95 रुपये या 3.27% की कमजोरी के साथ 205.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment