आज फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयर में 10% से अधिक गिरावट आयी है।
खबरों के अनुसार मलेशिया-सिंगापुर आधारित आईएचएच हेल्थकेयर ने फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चल रही वार्ता के किसी नतीजे पर न पहुँचने की बात कही है। इसी खबर के कारण फोर्टिस के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 197.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 185.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 12 बजे 20.95 रुपये या 10.58% की भारी गिरावट के साथ 177.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)
Add comment