डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अलग-अलग कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति वाले 18,739 शेयरों आवंटन किया है। इधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,680.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 2,676.45 रुपये पर खुला और 2,616.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पूरे कारोबार में लाल निशान में रहने के बाद अंत में यह 38.85 रुपये 1.45% की कमजोरी के साथ 2,642.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment