बड़े व्यास वाले पाइपों का उत्पादन करने वाली विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) ने आज 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ।
शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई पर कंपनी के 27 लाख शेयरों या 1% इक्विटी में 108.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार हुआ, जिससे इसमें और तेजी आयी। आज बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर बुधवार के 108.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 109.00 रुपये पर खुला और 113.65 रुपये (52 हफ्तों का शिखर) तक चढ़ा। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 0.18% की हल्की बढ़त के साथ 108.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment