इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ गया।
कंपनी को रायपुर नगर निगम, छत्तीसगढ़ से जल आपूर्ति योजना के संवर्धन के काम के लिए 163.50 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसे 30 महीनों के भारत पूरा किया जायेगा। इसी दौरान बीएसई में कंपनी का शेयर 548.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 556.00 रुपये पर खुला और 570.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। सुबह 9.30 बजे यह 11.75 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 560.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment