इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को नगर निगम बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से 100.46 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका एएमआरयूटी मिशन के तहत जल आपूर्ति योजना भाग- II वितरण प्रणाली, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को सुधारने के लिए मिला, जिसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है। ठेका मिलने से कंपनी के शेयर में भी तेजी आयी है।
बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर बुधवार के 509.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 511.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 528.70 रुपये तक चढ़ा और करीब पौने 1 बजे 16.00 रुपये या 3.14% की बढ़त के साथ 525.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment