साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) के मुनाफे में 23% गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 25.7 करोड़ रुपये से घट कर कंपनी का मुनाफा 19.8 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसका राजस्व 452 करोड़ रुपये से 27% बढ़ कर 576 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इंडियन ह्यूम का एबिटा 17% कम 43.1 करोड़ रुपये और मार्जिन 12.2% के मुकाबले 7.9% रह गया।
उधर बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर मंगलवार के 565.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 545.00 रुपये पर खुला और 537.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। करीब 10.50 बजे यह 8.80 रुपये या 1.56% की कमजोरी के साथ 556.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment