
राज्य के स्वामित्व वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल विक्रेता कंपनी भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने अगले 5 सालों में 1.08 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
हाल ही में 'महारत्न' का दर्जा पाने के बाद भारत पेट्रोलियम ने अगले 5 सालों के लिए अपनी रणनीति तैयार की है, जिसमें यह निवेश शामिल है। कंपनी की रणनीति में देश की सबसे बड़ी गैस डिस्ट्रिब्यूटर गेल (GAIL) का विलय भी शामिल है। भारत पेट्रोलियम ने अपनी योजना के बारे में संबंधित मंत्रालय को जानकारी दे दी है और सरकार के जवाब का इंतेजार कर रही है। इसके अलावा इसकी दुनिया की सबसे बड़ी 25 ऊर्जा कंपनियों में भी शामिल होने की योजना है।
उधर बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर बुधवार को 500.35 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 525.00 रुपये पर खुला, मगर इसमें शुरुआत से ही गिरावट का रुख देखने को मिला है। करीब 12 बजे यह 7.00 रुपये या 1.40% की कमजोरी के साथ 493.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment