वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी सिकॉम इंडिया (SICOM India) ने ए2जेड इन्फ्रा (A2Z Infra) का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
वित्तीय कंपनी ने ए2जेड इन्फ्रा के ऋण संबंधित वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रस्ताव को स्वीकारा है, जिसके लिए 15 दिनों के भीतर बोर्ड की मंजूरी ली जायेगी। दूसरी ओर बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार के 36.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 37.25 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 38.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 36.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment