दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने मोबाइल कॉल कनेक्शन शुल्क में कटौती कर दी है।
ट्राई ने यह शुल्क 14 पैसे प्रति मिनट से घटा कर 6 पैसे कर दिये, जो कि 1 अक्टूबर से लागू होंगे। साथ ही यह शुल्क 01 जनवरी 2020 से शून्य हो जायेगा। 01 जनवरी 2020 से लैंडलाइल टू लैंडलाइन, मोबाइल टू मोबाइल, लैंडलाइन टू मोबइल तथा मोबाइल टू लैंडलाइन कॉल पर कोई भी कनेक्शन शुल्क नहीं लिया जायेगा। उपभोक्ताओं के हित में आये ट्राई के इस फैसले से कॉल दरों में कटौती की भी उम्मीद है। हालाँकि इस खबर का अधिकतर टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। करीब 11 बजे टाटा कम्युनिकेशंस में 0.91%, आइडिया सेल्युलर में 2.53% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 1.24% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)
Add comment